नई दिल्ली, एजेंसी । उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव के पांच चरणों में मतदान संपन्न हो चुका है, जिसके तहत सभी दल अन्य चरणों के चुनाव प्रचार अभियान में जुटे हुए हैं। इसी क्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बुधवार 1 मार्च को उत्तर प्रदेश के दौरे पर थे। अपने दौरे के तहत पीएम मोदी महाराजगंज और देवरिया पहुंचे थे। जहाँ उन्होंने भाजपा की परिवर्तन संकल्प रैली को संबोधित किया।
छठा और सातवाँ चरण गिफ्ट होगा:
5 चरण वालों ने बीजेपी को जीत दिला दी है। अब छठा और सातवां चरण गिफ्ट होगा। ये चुनाव गरीबों के हक,अपराध से मुक्ति,शोषण से मुक्ति और भेदभाव दूर करने का है। इस चुनाव के बाद नया यूपी बनाना ही भाजपा का सपना है।
अखिलेश यादव पर हमला:
अखिलेश बोल रहे हैं ‘काम बोल रहा है’, उनकी सरकार की वेबसाइट बोल रही है ‘कारनामे बोल रहे हैं’। वेबसाइट पर लिखा है, यूपी में जिंदगी बहुत छोटी होती है। यूपी सरकार की वेबसाइट पर लिखा है, यूपी की हालत अफ्रीका के सहारा मरुभूमि की तरह है।
हार्डवर्ड से ज्यादा दम हार्डवर्क में दम:
जब मैंने नोटबंदी की घोषणा की तो पूरा देश जाग गया। नोटबंदी के बाद देश ने देख लिया, ‘हार्डवर्ड’ और ‘हार्डवर्क’ में ज्यादा दम होता है। हिंदुस्तान दुनिया का सबसे ज्यादा आर्थिक विकास करने वाला देश बन गया है। मैं देशवासियों का अभिनंदन करता हूं कि राजनीति के खेल करने वालों को आपने करारा जवाब दिया है।