नई दिल्ली।विस्तारा एयरलाइंस ने वैलंटाइन्स डे के मौके पर खास ऑफर शुरू किया है। आज से पांच दिन तक चलने वाले इस ऑफर के तहत 28 फरवरी से 20 सितंबर के बीच यात्रा करने पर बेहद सस्ते दामों में टिकट बुकिंग कराई जा सकती है। इस ऑफर के तहत सभी प्रकार के शुल्क एवं टैक्स सहित इकॉनमी क्लास में एक तरफ की यात्रा का न्यूनतम किराया 899 रुपये है जो गुवाहाटी-बागडोगरा मार्ग पर वैलिड होगा।
एयरलाइंस द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि ऑफर के तहत बुकिंग 13 फरवरी से शुरू हो गयी है और यह 17 फरवरी तक जारी रहेगी। यह ऑफर चुनिदा मार्गों पर निश्चित सीटों के लिए ‘पहले आओ-पहले पाओ’ के आधार पर दिया जा रहा है। इसके अलावा बिजनस तथा प्रीमियम क्लास के ग्राहकों के लिए 60 प्रतिशत तक की छूट भी उपलब्ध है।
ऑफर के तहत इकॉनमी क्लास में गोवा-मुंबई मार्ग पर किराया 1,449 रुपये, दिल्ली-अमृतसर पर 1,549 रुपये, दिल्ली अहमदाबाद पर 1,899 रुपये, दिल्ली-पुणे मार्ग पर 2,399 रुपये, दिल्ली-कोलकाता मार्ग पर 2,699 रुपये, दिल्ली बागडोगरा मार्ग पर 2,999 रुपये, दिल्ली-गोवा मार्ग पर 3,299 रुपये, दिल्ली-लेह मार्ग पर 4,999 रुपये तथा दिल्ली-पोर्ट ब्लेयर मार्ग पर 5,999 रुपये है। इनके अलावा अन्य चुनिदा मार्गों पर भी ऑफर उपलब्ध है। क्लब विस्तारा के सदस्यों के लिए बुकिंग पर 10 प्रतिशत अतिरिक्त छूट भी होगी।