28 C
Lucknow
Saturday, September 21, 2024

वोडाफोन का यह प्लान देगा एयरटेल और जियो को शानदार टक्कर

अगर आप अपने लिए इस समय कोई बेहतर प्लान ढूढ़ रहें हो तो अब आपके लिए खुशखबरी है क्योंकि आपके लिए देश की जानी मानी कंपनी वोडाफोन एक शानदार प्लान लेकर आयी है। बताया जा रहा है कि इस प्लान की मदद से कंपनी अपने यूजर्स की संख्या में इजाफा करना चाहती है साथ ही अपने साथ वाली कंपनीयों को टक्कर देना चाहती है। वोडाफोन ने अपने यूजर्स के लिए 458 रुपये का शानदार प्लान पेश किया है जों एयरटेल और जियो को कड़ी टक्कर देता नजर आयेगा। साथ ही इस प्लान में कुछ यूजर्स को कंपनी की तरफ से दोगुना डाटा दिया जाएगा।

वोडाफोन ने अपने यूजर्स के लिए 458 रुपये का प्लान पेश किया है जिसमें यूजर्स को 235.2GB का इंटरनेट डाटा दिया जा रहा है। इस प्लान में यूजर्स को 3G/4G की स्पीड इंटरनेट डाटा दिया जा रहा है। साथ इस प्लान में यूजर्स को 1.4GB डाटा का लाभ प्रतिदिन दिया जा रहा है। लेकिन कंपनी इस प्लान ने कुछ चुनिंदा यूजर्स को 1.4GB की जगह 2.8GB 3G/4G की स्पीड इंटरनेट डाटा दिया जा रहा है। इस प्लान में यूजर्स को इंटरनेट डाटा के अलावा अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग,नेशनल रोमिंग और 100 फ्री एसएमएस का भी लाभ दिया जा रहा है। साथ ही प्लान की वैलिडिटी 84 दिन की दी जा रही है।

बताया जा रहा है कि इस प्लान की सुविधा सभी यूजर्स को नही मिलेगी लेकिन कंपनी ने कुछ चुनिंदा यूजर्स का चुनाव किया है जिनको यह सुविधा दी जाएगी। इस तरह का प्लान पहले से रिलायंस जियो और एयरटेल अपने यूजर्स को दे रहा है। जियो अपना प्लान 448 रुपये में दे रहा है जिसमें में प्रतिदिन 2GB डाटा दिया जाता है साथ ही एयरटेल भी इस तरह का प्लान 448 रुपये में दे रहा है लेकिन वह इस प्लान में 1.4GB डाटा प्रतिदिन देता है।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें