28 C
Lucknow
Wednesday, January 22, 2025

व्यापारी एकता को मजबूत करने के लिए बनवारी लाल कंछल से मिले संदीप बंसल

आनलाइन कारोबार द्वारा बहुराष्ट्रीय कंपनियों की मनमानी से चौपट होता खुदरा व्यापार व्यापारी केसम्मान 3 सितंबर राष्ट्रीय व्यापारी दिवस मनाए जाने पंजीकृत व्यापारियों द्वारा संवैधानिक रूप से व्यापारियों को विधान परिषद में चुने जाने जैसे अन्य व्यापारी हितों से जुड़े मुद्दों पर अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप बंसल उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के अध्यक्ष बनवारी लाल कंछल से उनके आवास पर मिल दोनों में लगभग 30 मिनट तक वार्ता हुई और व्यापारी हितों पर एक साथ रहने का निर्णय किया गया कोई भी ऐसा विषय जिससे व्यापारी का सम्मान घट रहा हो और उत्पीड़न बढ़ रहा हो उस पर एक साथ रहने का फैसला किया गया विशेष रुप से ऑनलाइन व्यापार सहित विधान परिषद सदस्य एवं व्यापारी दिवस जैसे विषयों पर अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश मीडिया प्रभारी एवं लखनऊ के महामंत्री सुरेश छबलानी ने बताया कि आज राजधानी लखनऊ में 12 नवंबर को कला मंडपम कैसरबाग में आयोजित होने वाली व्यापारी पंचायत की तैयारियों के लिए अलग-अलग विधानसभाओं के प्रभारी नियुक्त किए गए जिसमें मोहनलालगंज एवं सरोजिनी नगर का प्रभारी पतंजलि सिंह पूर्व क्षेत्र का प्रभारी अश्वन वर्मा उत्तर का प्रभारी जावेद बैग पश्चिम का प्रभारी आकाश गौतम मध्य के प्रभारी के तौर पर नगर अध्यक्ष प्रदीप अग्रवाल जी एवं कैंट में उनको जिम्मेदारी दी गई इन सभी क्षेत्रों में आज व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने क्षेत्रीय संगठनों से संपर्क किया और व्यापारी पंचायत में बढ़-चढ़कर के हिस्सा लेने का आह्वान किया व्यापारियों से मिलने वाले प्रमुख पदाधिकारियों में लखनऊ के उपाध्यक्ष अनुज गौतम, आदर्श अग्रवाल, सुरेश चौरसिया मलखान सिंह, राजीव गुप्ता सहित प्रमुख रहे।

 

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें