28 C
Lucknow
Tuesday, December 10, 2024

व्हाट्सऐप पर नंबर चेंज करना होगा आसान, खुद पहुंच जाएगा नोटिफिकेशन

WhatsApp new number change feature, to notify your contacts about your new number

नई दिल्ली, एजेंसी। व्हाट्सऐप इन दिनों एक और नए फीचर की टेस्टिंग कर रहा है। यह फीचर यूजर के कॉन्टेक्ट नंबर बदलने को लेकर है। व्हाट्सऐप के इस फीचर के बाद आपके लिए अपना व्हाट्सऐप नंबर बदलना पहले के मुकाबले आसान हो जाएगा।

फिलहाल व्हाट्सऐप पर नंबर बदले वक्त आपको अपने दोस्तों को इस बात की जानकारी ब्रॉडकास्ट के जरिए देनी पड़ती है या आप अपने दोस्तों को मैजेस करके इस बात की जानकारी देते हैं। लेकिन व्हाट्सऐप के इस फीचर के बाद आपको ऐसा करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इसके साथ ही व्हाट्सऐप फेसबुक और गूगल द्वारा इस्तेमाल किए जा रहे लाइव लोकेशन शेयरिंग फीचर को भी टेस्ट कर रहा है।

व्हाट्सऐप के इस टेस्टिंग फीचर की जानकारी बीटा ट्रेकर @WABetaInfo ने ट्विट करके दी। ट्विट के अनुसार यह फीचर विंडोज फोन या विंडोज 10 के व्हाट्सऐप बीटा वर्जन पर उपलब्ध है। इस फीचर की मदद से आप अपने कॉन्टेक्ट्स को नंबर बदलने की जानकारी आसानी से दे सकते हैं। इसके साथ ही नंबर बदले पर आपके पुराने नंबर वाले चैट और ग्रुप डेटा भी डिलीट नहीं होगा।

इस फीचर में आपको नंबर चेंज करने पर तीन विकल्प मिलेंगे। जिसमें आप नए नंबर को सभी कॉन्टेक्ट को शेयर कर सकते हैं या उन लोगों के साथ जिनसे आप चैट करते हैं या किसी से भी नहीं। हालांकि ये फीचर आम यूजर्स के लिए कब तक उपलब्ध होगा, इस बात की जानकारी नहीं है।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें