28 C
Lucknow
Sunday, January 19, 2025

व्हाट्सऐप में आया नया अपडेट, भेजे गए मैसेज को ले सकेंगे वापस

whatsapp update new font shortcuts revoke feature

नई दिल्ली, एजेंसी। व्हाट्सऐप लगातार नए अपडेट दे रहा है, हालांकि स्नैपचैट के फीचर को कॉपी करने के लिए व्हाट्सऐप की आलोचना भी हो रही है। कई महीनों से व्हाट्सऐप के मैसेज रिवोक फीचर की चर्चा थी लेकिन अब एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि इस फीचर को बीटा वर्जन में टेस्ट किया जा रहा है। तो चलिए जानते हैं यूजर्स के लिए कैसे मददगार होगा यह नया फीचर और कैसे करें यूज ?

@WABetaInfo की रिपोर्ट के मुताबिक रिवोक फीचर को व्हाट्सऐप वेब पर जारी कर दिया गया है। अब आप भेजे हुए मैसेज को वापस ले सकते हैं यानी भेजे गए मैसेज को 5 मिनट के अंदर अनसेंड कर सकते हैं। हालांकि हमने ट्राई किया तो हमें यह फीचर नहीं मिला। यह फीचर यूजर्स के लिए काफी मददगार साबित होगा,क्योंंकि कई बार मैसेज भेजना किसी और कॉन्टेक्ट नंबर पर होता है और गलती से किसी और पर चला जाता है।

सके अलावा ये भी खबर है कि व्हाट्सऐप फॉन्ट को बोल्ड- इटैलिक करने के लिए नया फीचर ला रहा है जिसके बाद टाइपिंग के दौरान टेक्स्ट को बोल्ड या इटैलिक करने के लिए टेक्स्ट में सिंबल लगाने की जरूरत नहीं होगी। इस फीच

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें