28 C
Lucknow
Tuesday, January 21, 2025

शंकर इण्टर कालेज के हाईस्कूल व इण्टर के मेधावी छात्रो को किया सम्मानित

नानपारा, बहराइच। (सरफराज अहमद)

श्री शंकर इण्टर कालेज में 2017 की हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट उत्तर प्रदेष बोर्ड परीक्षा के मेधावी छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया। विद्यालय की वरीयता सूची में प्रथम दस स्थान प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं को विद्यालय प्रबंध समिति ने सम्मानित किया। विद्यालय में हाईस्कूल के 197 पंजीकृत विद्यार्थियों में से 174 तथा इण्टरमीडिएट के 266 पंजीकृत विद्यार्थियों में से 251 उत्तीर्ण हुए। इण्टरमीडिएट परीक्षा में विद्यालय के टॉप 10 सूची में प्रांषु गुप्ता प्रथम स्थान 84.44 प्रतिषत, कंचन ओझा द्वितीय स्थान 81 प्रतिषत, रियाजुद्दीन तृतीय स्थान 80.40 प्रतिषत के साथ साथ अषरफ हुसैन, अलीषा रहमान, सिद्धविनायक शर्मा, सुषांत वर्मा, सुरेन्द्र प्रजापति, रूपाली जायसवाल, अथर्व श्रीवास्तव शामिल रहे। जबकि हाईस्कूल परीक्षा में विद्यालय के टॉप 10 सूची में समर सिंह प्रथम स्थान 87.33 प्रतिषत, मो0 अब्दुल हसीब द्वितीय स्थान 81.66 प्रतिषत, परवेज अहमद तृतीय स्थान 80.33 प्रतिषत के साथ साथ तरूण श्रीवास्तव, उदय शंकर त्रिपाठी, इमरान खां, कुषल कुमार, अनस अहमद, स्वेत जायसवाल और मो0 अली का नाम शीर्ष पर रहा। उक्त कार्यक्रम में प्रबंधक अनिल कुमार मदेषिया, अध्यक्ष ओम प्रकाष छापड़िया, प्रधानाचार्य मु0 अकबर सिद्दीकी, मुक्ति नाथ झां, अनुराग प्रकाष, सत्यदर्षी सिंह, अब्दुल करीम, आन प्रकाष श्रीवास्तव, मो0 यासिर अरफात अंसारी, वरिष्ठ लिपिक राजेष श्रीवास्तव एवं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी, वरीयता सूची के छात्र छात्राएं, अभिभावक तथा पूर्व प्रधानाचार्य व अतिथिगण तथा अभिभावक अध्यापक एसोसिएषन के अध्यक्ष अली हसन भी उपस्थित रहे।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें