28 C
Lucknow
Sunday, January 19, 2025

शकुंतला देवी की लाश का हुआ शिनाख्त, हत्यारा निकला प्रेमी

10_04_2013-09mad63-c-2मधेपुरा, निप्र : जिले के फुलौत थाना क्षेत्र के डोभा घाट के समीप 20 फरवरी 13 को मिली अज्ञात महिला के शव का शिनाख्त पुलिस ने नोएडा के शकुंतला देवी के रुप में करने का दावा किया है। यह जानकारी पुलिस अधीक्षक सौरभ कुमार शाह ने कार्यालय में सोमवार को पत्रकार वार्ता में दी। उन्होंने बताया कि नोएडा के सेक्टर 37 के बख्तिायारपुर निवासी शकुंतला देवी, पति करन सिंह फुलौत निवासी चमरू साह के साथ सीसीसी बिल्डर के यहा काम करती थी। दोनों में नजदीकी हो जाने के चलते वह चमरु के साथ दिल्ली से फुलौत आ रही थी कि रास्ते में पता चलने पर कि चमरू शादी शुदा है तो दोनों में झगड़ा हो गया। चमरू ने गमछे से गला दबाकर उसकी हत्या कर दी और लाश को वहीं छोड़ दिया। उसने उसके सारे जेवर भी ले लिए। पता चलते ही चमरु को जेवर के साथ दबोच लिया गया। चमरू ने अपराध कबूल कर लिया। पुलिस ने उसे जेल भेज दिया। फरदाबाड़ी में मिली लाश का खुलासा करते हुए जानकारी दी कि मृतक का नाम महेन्द्र मंडल था। जो पूर्णिया जिले के टिकापट्टी घूसर निवासी पृथ्वी मंडल का बेटा थो।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें