सीतापुर-अनूप पाण्डेय, आशुतोष अवस्थी/NOi-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर में सर्व कल्याण सर्वोत्थान समिति महाराजनगर बिसवां एवं इण्डियन रेडक्रास सोसाइटी शाखा सीतापुर के तत्वाधान से शकुन्तला देवी शिक्षण संस्थान महाराजनगर में एक दिवसीय स्वास्थ मेला का आयोजन किया गया। स्वास्थय मेले का शुभारम्भ मुख्य अतिथि विधायक ज्ञान तिवारी ने फीता काट कर किया । स्वास्थ्य मेले में पांच सौ पचास लोगों का पंजीकरण किया गया । मेले में शुगर टेस्ट ,हिमोग्लोबीन , नेत्र परीक्षण , महिला स्वास्थ्य परीक्षण , आर्थो , जर्नल फिजीशियन व डाक्टरों से परामर्श एवं निशुल्क दवा वितरण आदि किया गया ।
मुख्य अतिथि विधायक ज्ञान तिवारी ने फीता काटने के बाद अपना पंजीकरण कराया । विधायक के साथ उनकी पत्नी अंजू तिवारी ने भी अपना पंजीकरण व जांच कराई । विधायक ने अपनी आखों की जांच , ब्लड प्रेशर व अपना वजन आदि की जांच कराई । पंजीकरण कराकर जांच कराने आये लोगों सहित विद्यालय के बच्चों को विधायक ज्ञान तिवारी ने बताया कि समय समय पर आंखों की जांच, ब्लड प्रेशर सहित सामान्य जांच लोगों को कराते रहना चाहिये साथ ही ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को इस तरह के लगने वाले स्वास्थ्य मेले में भड़चढ़ कर हिस्सा लेना चाहिये व अपनी स्वास्थ्य सम्बन्धित जांच कराते रहना चाहिये । रेड क्रास सोसाइटी के सचिव संजीव मेहरोत्रा ने बताया मनुष्य का सबसे बड़ा धन स्वास्थ्य हैं इसे सुरक्षित रखना हम सब की जिम्मेदारी है। विद्यालय के प्रबन्धक व भाजपा के जिला महामंत्री सलिल सेठ ने बताया कि बाइस डाक्टरों की टीम स्वास्थ्य मेले में कार्य कर रही है। सलिल सेठ की पत्नी गुंजन सेठ ने बच्चों के अभिभावको से जांच कराये जाने की अपील की । कार्यक्रम में रूपेश अवस्थी, रविराज सिंह, रिषिराज, विशाल श्रीवास्तव, संजीव मेहरोत्रा, रियाज अहमद, शिवेन्द्र प्रताप, डा० कामरान , उमेश मिश्रा , जीतेन्द्र यादव, डा० सविता तिवारी, दीपाली जयसवाल, ह्दयेश गुप्ता, राधेश्याम मिश्र, धीरज सेठ, सुनील त्रिपाठी आदि लोग मौजूद रहे ।