शनिवार को लखनऊ के कैसरबाग बारादरी में गणेश चतुर्थी व नवरात्री पर्व के उपलक्ष्य में आयोजित दस दिवसीय‘ वेवर्स एंड क्राफ्ट ऑफ इंडिया हैंडलूम कॉटन सिल्क ‘प्रदर्शनी 2021का उद्घाटन कोविड गाइड लाइन का पालन करते हुए
न्याय विधिक कानून कैबिनेट मंत्री ब्रजेश पाठक के कर कमलों द्वारा किया गया इस मौके पर आयोजक सबाना बनो , तब्बू खान व जावेद मक़सूद मौजूद रहे कैबिनेट मंत्री ने कहा ये एक सराहनीय कार्य है जहाँ एक ही छत के नीचे विभिन्न राज्यो को एकत्रित किया गया है इससे लखनऊ वालों को बहुत ही सरलता से हर राज्य का उत्पाद किफायती दामों में मिल जाएगा जाते समय उन्होंने सभी को गणेश चतुर्थी व नवरात्री की अग्रिम बधाई और शुभकामनाये दी। त्योहारों को दृष्टिगत रखते हुये देशभर की सिल्क उत्पादों की विस्तृत रेंज का प्रदर्शन किया जा रहा है प्रदर्शित होने वाले उत्पाद खादी सिल्क बिहार -आर्गनिक टसर सिल्क साड़िया सूट व दुपट्टे कर्नाटक -क्रेप सिल्क जार्जेट सिल्क और आरिनी सिल्क प्रिंटेड साड़िया तमिलनाडु -कांजीवरम सिल्क साड़िया आंध्रप्रदेश-धर्मावर गढ़वाल मंगलगिरी पोचमपल्ली उत्तर प्रदेश-मलबरी सिल्क जामदानी जामावार सिल्क शिफॉन सिल्क साड़िया महारास्ट्र-डिजायनर ड्रेस मटेरियल उड़ीसा-संबलपुरी हैंडलूम सिल्क कॉटन छत्तीसगढ़-कच्चे रेशम की खास साड़िया कोशा सिल्क मध्यप्रदेश-महेश्वरी चन्देरी सिल्क साड़िया पश्चिम बंगाल-बालूचरी ढाका,कांथा,मूंगा,एरी सिल्क,टैबी सिल्क प्रिंटेड साड़िया पश्मीना शालें और सूट और भी बहुत कुछ
नोट-प्रदर्शनी में आने वाले सभी ग्राहकों को कोविड का विस्तृत रूप से पालन कराया जा रहा है साथ ही उनका संपर्क नबर भी नोट किया जा रहा है!