जनपद मैनपुरी
रिपोर्टर रजनी कांत तिवारी
एंकर-जनपद मैनपुरी के कोतवाली क्षेत्र के ग्राम धारऊ में एक शराबी पिता का हैवानी रूप देखने को मिला बुधवार की देर रात हुए डबल मर्डर से सनसनी फैल गई। एक शराबी कलयुगी पिता ने दोनों पुत्रियों को गोली मारकर उस समय मौत के घाट उतार कर फरार हो गया/और स्वयं ही पुलिस को सूचना दी सूचना पाकर पहुंची। पुलिस ने जानकारी जुटाई। घटना से गांव में भी दहशत व्याप्त हैं ।कई तरह की चर्चाओ का माहौल हैं
बी ओ घटना बुधवार की रात लगभग 10:30 बजे की है सुखदेव शर्मा जो राजमिस्त्री है जो मंत्री की गाड़ी के चालक पवन शर्मा के घर अपनी दो पुत्रियां नेहा 18 वर्ष व अनामिका 20 वर्ष और अपनी पत्नी को लेकर होली के उपलक्ष में होली मिलन पर खाना खाने गया था पवन शर्मा घर पर मौजूद था जहां पवन की मां का मोबाइल फोन गुम हो गया था जिसका आरोप इन दोनों लड़कियों पर लगाया गया था पवन शर्मा मोबाइल फोन को लेकर लगातार राजमिस्त्री को अपमानित कर रहा था और फोन वापस देने की बात कर रहा था लेकिन
पिता का आरोप है कि उसके दोनों बेटियां यह आरोप कबूल नहीं कर रही थी जिसके चलते उसने शराब के नशे में चकनाचूर होकर गोली मारकर निर्मम हत्या कर दी है
हत्याकांड के बाद आरोपी पिता ने ही पुलिस को फोन पर घटना की जानकारी दी जानकारी पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में कर आरोपी पिता को हत्या में प्रयुक्त एक देसी तमंचा व कारतूस सहित मौके पर ही गिरफ्तार किया वही 2 जवान बेटियों की मौत के बाद पूरे गांव में हड़कंप मचा हुआ है वही
परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। कोतवाली पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
बाइक सुखदेव शर्मा (आरोपी पिता)
बाइक अजय कुमार (पुलिस अधीक्षक मैनपुरी)