28 C
Lucknow
Saturday, September 21, 2024

शराब के नशे मे धुत पति ने अपनी पत्नी के सिर पर लोहे की राड मारकर की हत्त्या।

सीतापुर-अनूप पाण्डेय,अरुण शर्मा/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के पिसावां में शराब के नशे मे धुत पति ने अपनी पत्नी के सिर पर बेल्चा (लोहे की राड) मारकर हत्या कर दी जिसकी मौके पर ही दर्द नाक मौत हो गई हत्या करने वाला पति मौके से फरहर हो गया महिला के भतीजे ने पुलिस को सूचना दी मौके पर पहुँची पुलिस ने शव को अपने कब्जे मे लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया मिली जानकारी के अनुसार राम निवास पुत्र विश्राम निवासी मुजाद थाना लोनार जिला हरदोई के साथ 15 वर्ष पहले शादी हुई थी उसी समय से राम निवास अपनी ससुराल पकरिया थाना पिसावां मे ही रह रहा था मृतक सोमवती उम्र 35 वर्ष के भतीजे छंगा लाल ने पति राम निवास पर आरोप लगाया कि गुरवार की देर रात मृतक बूआ सोमवती के सिर पर बेल्चा मार दिया जिससे बूआ की मौके पर ही दर्द नाक मौत हो गयी उसने बताया कि मृतक बूआ के अलावा बाबा मैठू के कोई औलाद नही थी उन्होंने अपनी बारह बीघा जमीन छह बीघा अपनी बेटी सोमवती और छह बीघा दामाद राम निवास को दे दी थी तब से दोनो गांव मे ही रह रहे थे सोमवती का एक बारह वर्ष का बेटा भी है जो इस समय हरदोई मे रह कर पढाई कर रहा है कुछ दिन पहले पति ने तीन बीघा जमीन बिक्री की थी जिसके पैसो से शराब मे हमेशा धुत रह कर आये दिन मार पीट करता रहता था गुरुवार की देर रात शराब के नशे में धुत होकर घर पहुंच कर विवाद किया शांत होने पर चारपाई पर बैठी पत्नी के सिर पर पीछे से बेल्चा मारकर हत्या कर दी थानाध्यक्ष दिनेश सिंह ने बताया कि मृतका के भतीजे की तहरीर पर पति के खिलाप हत्या का केस दर्ज कर पति की तलाश की जा रही है।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें