28 C
Lucknow
Sunday, December 8, 2024

शराब न देने पर सेल्समैन से मारपीट,नगदी भी छीनी

सीतापुर-अनूप पाण्डेय,रोहित त्रिपाठी/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के संदना थाना क्षेत्र में उधार शराब न देने पर सेल्समैन से मारपीट नगदी समेत दो पेटी शराब जबरन छीन ले गए।

क्षेत्र के भरौना निवासी चेतराम पुत्र बचनू ने थाने में तहरीर देते हुए बताया कि महासेन डेंगरा निवासी मिंजा,ढांढा,धनई,देवी व एक अज्ञात युवक रविवार रात नौ बजे उधार शराब लेने आये थे मना करने पर पांचो युवको ने मारपीट कर बारह हजार की नगदी समेत दो पेटी शराब भी छीन कर दबंगई करते हुए फरार हो गए।
वही दूसरी महासेनडेंगरा निवासी फूलमती पत्नी मिरजा ने थाने ने तहरीर देते हुए बताया कि पुत्र महेंद्र व भतीजा ओमप्रकाश गोंदलामऊ पट्टी बाजार में दुकान लगाने गया था वहां से आते वक्त भरौना चौराहे पर रुककर समान लेने लगे तभी सहोली निवासी सागर पुत्र शेरा व शेरा पत्नी लेगड़ी,दो अज्ञात युवको ने पुत्र व भतीजे को बहला फुसला कर बिस हजार रुपये छीन लिया।

मामले में थाना अध्यक्ष धर्मराज उपाध्याय ने बताया को चेतराम पुत्र बचनू की तहरीर पर धारा 395 में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है,दुरा पक्ष ने भी तहरीर दी है।जांच की जा रही है

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें