नानपारा, बहराइच। (नसीम अहमद)
कोतवाली नानपारा के ग्राम राजापुरवा दाखिली नानपारा देहात में नई खुली शराब भट्ठी के विरोध में बुधवार को दोपहर भट्ठी के सामने राजापुर की तमाम महिलाएं और ग्रामीण भट्ठी बन्द कराने के लिए आ गये और विरोध प्रदर्षन करकंे एस.डी.एम. को ज्ञापन देने गये। भट्ठी का विरोध करने उतरी मीरा देवी, मतीना, जोहरा, पतंगी, फूलमती, रेखा, दीपा, संगीता, कोयली, राजरानी, सीमा, रामचन्दर, जगतराम, पेषकार, कृपाराम, रामू, कैलाष, किषोरी आदि ने राजापुरवा में नये सिरे से खुल रही भट्ठी का विरोध करते हुए कहा कि भट्ठी खुलने से गाॅव के युवा शराब लती हो जायेेगेे तथा शराबी गाॅव में आकर शराब पीकर बवाल करेंगे और महिलाओं का शराबियों के बीच बाहर निकलना मुष्किल होगा।