28 C
Lucknow
Saturday, December 7, 2024

शराब भट्ठी खुलने का ग्रामवासियों ने किया विरोध

नानपारा, बहराइच। (नसीम अहमद)

कोतवाली नानपारा के ग्राम राजापुरवा दाखिली नानपारा देहात में नई खुली शराब भट्ठी के विरोध में बुधवार को दोपहर भट्ठी के सामने राजापुर की तमाम महिलाएं और ग्रामीण भट्ठी बन्द कराने के लिए आ गये और विरोध प्रदर्षन करकंे एस.डी.एम. को ज्ञापन देने गये। भट्ठी का विरोध करने उतरी मीरा देवी, मतीना, जोहरा, पतंगी, फूलमती, रेखा, दीपा, संगीता, कोयली, राजरानी, सीमा, रामचन्दर, जगतराम, पेषकार, कृपाराम, रामू, कैलाष, किषोरी आदि ने राजापुरवा में नये सिरे से खुल रही भट्ठी का विरोध करते हुए कहा कि भट्ठी खुलने से गाॅव के युवा शराब लती हो जायेेगेे तथा शराबी गाॅव में आकर शराब पीकर बवाल करेंगे और महिलाओं का शराबियों के बीच बाहर निकलना मुष्किल होगा।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें