जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने पीएमएल-एन के प्रमुख नवाज शरीफ को पाकिस्तान के आम चुनाव में शानदार प्रदर्शन किए जाने पर बधाई दी.
उन्होंने उम्मीद जताई कि पूर्व पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शांति प्रक्रिया पुन: शुरू करने की अपनी प्रतिबद्धता को पूरा करेंगे.
उमर ने मतगणना के शुरूआती रुझानों में शरीफ के तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने की ओर अग्रसर होने पर ट्वीट किया कि नवाज शरीफ को मुबारकाद. मैं उम्मीद करता हूं कि वह 1999 में रुकी शांति प्रक्रिया को पुन: शुरू करने की अपनी प्रतिबद्धता को अब पूरा करने में सक्षम होंगे.
मतगणना के शुरूआती रुझानों में नवाज शरीफ की पाकिस्तान मुस्लिम लीग (एन) पार्टी अपने प्रतिद्वंद्वियों पर बड़ी बढ़त की ओर बढ़ रही है और शरीफ तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने की ओर अग्रसर हैं.
उमर ने ट्वीट किया कि पाकिस्तान में हिंसा भरे चुनाव के परिप्रेक्ष्य में मैं उम्मीद करता हूं कि वे अब महसूस करेंगे कि कोई अच्छा या बुरा आतंकवादी नहीं होता. सभी तरह का आतंकवाद बुरा है.