नई दिल्ली, एजेंसी । हमारे शरीर में अक्सर ही किसी ना किसी अंग में दर्द की शिकायत रहती ही है। फिर चाहे को सिर दर्द हो, कमर दर्द या पैरों का दर्द हो। लेकिन ज्यादातर लोग इस पर ध्यान नहीं देते और इसे इग्नोर करते हैं जिस वजह से आगे चलकर उन्हें परेशानी होने लगती है। अगर आपको भी हमेशा कहीं ना कहीं दर्द की शिकायत रहती है तो आपको इस पर ध्यान देने की जरूरत है।
सिर दर्द
अगर आप सिर दर्द को काम का प्रेशर समझकर इग्नोर करते हैं तो ये आपके लिए समस्या खड़ी कर सकता है। सिर दर्द के कई कारण हो सकते हैं जैसे मानसिक तनाव, शरीर में पानी की कमी या नींद पूरी ना होना। अगर समय रहता इसका इलाज नहीं करवाया गया तो ये आगे चलकर माइग्रेन का रूप भी ले सकता है। इसलिए सिर दर्द होने पर डॉक्टर को जरूर दिखाएं।
पेट दर्द
अक्सर लोग पेट दर्द को गैस या एसिडिटी समझकर इग्नोर कर देते हैं लेकिन अगर असहनीय या बार-बार दर्द उठे तो डॉक्टर को जरूर दिखाएं। हो सकता है कि ये दर्द पित्त की थैली या किडनी में पथरी होने की वजह से उठता हो।
पैरों में दर्द
अगर चलते समय आपके पैरों में अक्सर दर्द होता है तो इसे अनदेखा ना करें। इसके साथ अगर कोई और बीमारी का लक्षण दिखे तो डॉक्टर की सलाह जरूर लें क्योंकि ये डायबिटीज के संकेत हो सकते हैं।
जोड़ों का दर्द
यूं तो जोड़ों का दर्द अक्सर बुढ़ापे में उठता है लेकिन आजकल की लाइफस्टाइल की वजह से ये नौजवानों में भी आम हो गया है। अगर आपको भी जोड़ों के दर्द की शिकायत रहती है तो इसके लिए डॉक्टर को जरूर दिखाएं नहीं तो बुढ़ापे में ये आगे चलकर और भी ज्यादा भयानक रूप ले लेगी।
पीठ का दर्द
अक्सर घंटों एक ही जगह पर बैठे रहने के कारण पीठ में दर्द होने लगता है और इसके लिए लोग पेन किलर का सहारा लेते हैं। लेकिन अगर पेन किलर के बाद भी आपको रोज इस दर्द का सामना करना पड़ रहा है तो एक बार डॉक्टर को जरूर दिखाएं।