मुझे गंगा माँ ने बुलाया है… ये उदघोष हैं हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जो उन्होंने वाराणसी से चुनाव लड़ते वक़्त बोले थे और ये भी बोला था कि मैं तो इस माँ का बेटा हूँ जो इसकी सेवा करने आया हूँ उनका ये भी कहना था कि वो गंगा माँ के पानी को स्वच्छ बनाएंगे लेकिन 2014 के चुनाव में विजय श्री प्राप्त होने के बावजूद उन्होंने बीते चार से भी अधिक वर्षो में उस वाराणसी को सिर्फ काशी नाम दिलवाने के अधिक कुछ नही किया। ये बात हम ऐसे ही नही कह रहे ये बात वो पर्यटक कह रहे हैं जो बाबा विश्वनाथ के दर्शन को आते हैं,हमे प्राप्त हुई एक वीडियो में इंदौर के शर्मा परिवार ने काशी नगरी को स्वच्छता के नाम और 10 में से 0 अंक दिए हैं आप खुद सुनिए ये परिवार और क्या क्या बता रहा है काशी के बारे में…वीडियो
वाकई जैसा कायाकल्प काशी का सोचा गया था वैसा अभी तक देखने को नही मिला ऐसा नही है कि सरकार ने काशी को अनदेखा किया है बल्कि हुआ ये है कि घोषणाओं पर अमल के साथ साथ उसका आंकलन सही से नही हुआ उम्मीद है कि काशी का कायाकल्प जल्द होगा ताकि पर्यटक भी इसको देख कर मुस्कुराते हुए जाएं और बार बार बाबा विश्वनाथ के दर्शन को आएं।