28 C
Lucknow
Sunday, December 8, 2024

शव को रोड पर रखकर लोगो ने किया सिधौली मिश्रिख हाइवे जाम ।।

ब्यूरो रिपोर्ट-अनूप पाण्डेय

सोमवार को हुयी एक संबिदा कर्मी की मौत के बाद आज शव का पोस्ट मार्टम हो जाने के बाद शव को सिधौली मिश्रिख रोड पर रख कर गांव पर परिजनों ने जान लगा दी और इस लापरवाही का जुम्मेदार को सजा देने की भी मांग की है या जाम में लगभग 200 से 250 लोग थे जाम लगभग 2 घंटे तक रही जिससे यातायात भी काफी देर तक ठप रहा क्योकि मौके पर कल कोई भी सरकारी कर्मचारी नही पहुंच था और कोई आर्थिक सहायता न मिलने पर भी लोगों का गुस्सा सर चढ़ कर बोल रहा था और मौके पर मिश्रिख कोतवाल, संदना थाना अध्यक्ष , मछरेहटा थाना अध्यक्ष ,मिश्रिख सीओ कल्ली चौकी इंचार्ग एसडीएम मौके पर पहुँच कर लोगों को सांत कराया हम लोगो को पूरी सहायता करेंगें ।

बताते चले की संदना पावर हाउस की कर्मचारियों के लापरवाही के चलते एक लाइन मैन की जान चली गई थी जान
प्राप्त जानकारी के अनुसार दीपक 28 पुत्र राम भजन निवासी स्वासी जो कि सरवा पावर हाउस पर संविदा कर्मी के रूप में लाइन मैन का कार्य करता था । मिर्जापुर दक्षिणी में छोटेलाल पुत्र ललतू का निजी ट्यूबेल की लाइन बनाने के लिए आया था ।
विधुत विभाग के कर्मचारियों से पता करने पर पता चला कि कृष्ण कुमार पांडेय टेक्नीशियन ग्रेड सेकेंड उस समय ड्यूटी पर थे ।उनके द्वारा विद्युत का पुनः संचालन किया गया था उसी ले चलते दीपक की हुयी थी मौके पर ही मौत ।।
बाइट-एस डी एम मिश्रिख. राजीव पाण्डेय

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें