सीतापुर-अनूप पाण्डेय,अरुण शर्मा/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के पिसावां श्रमिक हमारे लिए आक्सीजन की तरह हैं यह बात शनिवार को क्षेत्रीय विधयक शशांक त्रिवेदी ने भवन एवम अन्य सन्निर्माण श्रमिक यूनियन के जन जागरण कार्यक्रम में बतौर अतिथि के रूप में कही उन्होंने सम्बोधित करते हुये बताया अपने देश व इलाके के विकास में श्रमिकों का विशेष योगदान रहता। उन्होंने केंद्र व राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में बताते हुए 2019 चुनाव में भाजपा को वोट देने की अपील की इसी क्रम में यूनियन के महामंत्री बलेन्द्र सिंह ने विधायक को यूनियन का संरक्षक मनोनीत कर प्रतीक चिंह भेंट करते हुए कहा जो श्रमिक पंजीयन का जब तक नवीनीकरण नही कराएंगे तब तक योजनाओ के लाभ से वंचित रहेंगे उन्होंने मौजूद श्रमिकों से अपील करते हुए कहा अधिक से अधिक संख्या में श्रमिकों को जागरूक करें जिसके चलते उनकी बकाया मजदूरी व योजनाओ का लाभ दिलाया जा सके इस मौके पर यूनियन के अध्यक्ष रमाकांत पांडे शैलेन्द्रशाह सत्यपाल सिंह आशीष,शर्मा रजनीश कुमार,सुरेश पाल,ओमप्रकाश अवनींद्र दीक्षित,आनंद अवस्थी,अजीत बाजपेयी,शिवप्रताप सिंह,राजेश सिंह,रामस्वरूप मिश्रा, प्रधान निर्दोष शास्त्री,प्रधान राम स्वरूप यादव,प्रधान मुकेश मिश्रा,भगवान बॉक्स सिंह,गया प्रसाद शर्मा, सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।