28 C
Lucknow
Monday, December 9, 2024

शशिकला को करना होगा सरेंडर

तमिलनाडु की सियासत में मंगलवार का दिन बड़ा ही अहम रहा. सत्ता की लड़ाई में लगी एआईएडीएमके महासिचव शशिकला को सुप्रीम कोर्ट ने आय से अधिक संपत्ति मामले में 4 साल की सजा सुना दी. कहा जा रहा है कि वो बुधवार को सरेंडर कर सकती हैं.

तुरंत सरेंडर करें शशिकला: SC
वहीं सुप्रीम कोर्ट ने शशिकला को तुरंत सरेंडर करने को कहा है. सुप्रीम कोर्ट ने शशिकला की तरफ से दी गई उस याचिका को खारिज कर दिया है, जिसमें सरेंडर करने के लिए समय मांगा गया था. कोर्ट की तरफ से कहा गया है कि शशिकला को सरेंडर करने के लिए और वक्त नहीं, फैसले में बदलाव की गुंजाइश नहीं है.

भतीजे को बनाया उप महासचिव
जेल जाने से पहले शशिकला ने नया दांव खेल दिया है. शशिकला ने अपने भतीजे दिनाकरन को एआईएडीएमके का उप महासचिव बनाया है. वो उनकी गैरमौजूदगी में पार्टी की कमान संभालेंगे.

आपको बता दें कि मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद तमिलनाडु में काफी दिनों से चल रहा सियासी ड्रामा और तेज हो गया. एआईएडीएमके नेता शशिकला के समर्थक विधायकों के साथ जिस गोल्डन बे रिजॉर्ट में रुकी थी वहां की बिजली काट दी गई. दरअसल, इसका कारण ये बताया गया कि विधायक रिजॉर्ट छोड़कर जाने को तैयार ही नहीं थे जिसके चलते बिजली काटनी पड़ी.

इतना ही नहीं बताया जा रहा है कि ओ पन्नीरसेल्वम भी बुधवार को राज्यपाल से मिल सकते हैं. शशिकला ने जेल जाने का फैसला आने बाद तत्काल प्रभाव से पन्नीरसेल्वम को पार्टी से निकालते हुए पालानीसामी को विधायक दल का नया नेता चुन लिया.

बता दें कि पालानीसामी शशिकला खेमे के नेता माने जाते हैं और चार बार विधायक भी रह चुके हैं. वे सलेम जिले से आते हैं. जयललिता सरकार में PWD मिनिस्टर रहे है. पालानीसामी ने मंगलवार शाम को राज्यपाल से मुलाकात की. उन्होंने सरकार बनाने का दावा पेश किया है. उन्होंने राज्यपाल को समर्थक विधायकों की लिस्ट सौंप दी है. वहीं शशिकला को मिली सजा के लिए एक तरफ शशिकला के समर्थकों में इस फैसले के बाद नाराजगी है तो दूसरी ओर पन्नीरसेल्वम गुट जश्न मनाता नजर आया. चेन्नई की सड़कों पर पटाखे छोड़े गए.

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें