बने, अधबने तमंचा, बनाने के उपकरण बरामद
भरगैन क्षेत्र में संचालित की जा रही थी शस्त्र फैक्ट्री
पटियाली कोतवाली पुलिस ने क्षेत्र के भरगैन में संचालित शस्त्र फैक्ट्री पर छापेमारी की है। पुलिस ने शस्त्र बना रहे पांच लोगों को भी गिरफ्तार किया है। घटना स्थल से बने, अधबने तमंचा बनाने के उपकरण आदि बरामद किए गए हैं। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों के खिलाफ अग्रिम कार्रवाई की है।
इंस्पेक्टर पटियाली शैलेंद्र प्रताप गौतम ने बताया कि सटीक जानकारी पर पुलिस टीम ने मंगलवार की देर शाम भरगैन के जंगल में संचालित शस्त्र फैक्ट्री पर छापेमारी की। पुलिस को देख शस्त्र बना रहे लोग इधर-उधर भाग खड़े हुए। पुलिस ने घेराबंदी कर आरिफ पुत्र मोहम्मद हनीफ निवासी मोहल्ला हसनथोक, ब्रजेश शर्मा पुत्र पोखपाल निवासी मोहल्ला मीरन थोक भरगैन, राजू पुत्र रमेश निवासी कांशीराम कालोनी अलीगंज एटा, अवधेश पुत्र चंद्रपाल निवासी नाजिन नगर, रामसनेही पुत्र रामदीन निवासी सादनगर थाना कंपिल फर्रुखाबाद को गिरफ्तार कर लिया। घटना स्थल से पुलिस ने चार तमंचा, एक पौनिया, दो कारतूस, एक अधबनी पौनिया, तमंचा बनाने के उपकरण ड्रिल मशीन, भट्टी आदि बरामद की हैं। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में इंस्पेक्टर के अलावा एसआई प्रेमपाल सिंह, हैड कांस्टेबल अशोक कुमार समेत अन्य पुलिस कर्मी शामिल रहे।