शहर की गली कूचों और अस्पताल में घुसे बरसाती पानी को लेकर नगर पालिका की टूटी नींद,शुरू की गई दुबारा नालों की सफाई का कार्य……..बहराइच :(अब्दुल अजीज)NOI:- बीते दिनों शहर के विभिन्न इलाकों में बरसाती पानी से हुए जल भराव पर प्रदेश की बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री अनुपमा जायसवाल की नाराजगी के बाद आखिर कार नगर पालिका प्रशासन की कुम्भकर्णी नींद टूट ही गयी और उसने चन्द माह पूर्व शहर के अस्पताल के आस पास साफ कराये गये नालों की पुनः सफाई का काम शुरू करा दिया गया है जिससे कि आने समय में बरसात के समय क्षेत्र में हो रही जल भराव की समस्या से लोगों को बचाया जा सके।उल्लेखनीय है कि हमारी इसी नगर पालिका प्रशासन के आला अधिकारियों द्वारा अभी चन्द माह पूर्व इन नालों की सफाई कराई गई थी जिस पर लाखों रुपया भी खर्च किया गया था लेकिन पालिका प्रशासन की भरष्ट प्रशासनिक व्यवस्था के द्वारा रुपये भले खर्च हो गया परन्तु इन नालों की सफाई नही कराई जा सकी थी जिसका प्रमाण बीते दिनों हुई मामूली बारिश में ही ये नाले उबला गये और उनका गन्दा पानी सड़कों पर बहते हुए लोगों के घरों व पास के जिला अस्पताल में प्रविष्ट होकर तालाब की शक्ल में पहुंच गया था।नगर क्षेत्र में हुए इस जलभराव को क्षेत्रीय विधायक व प्रदेश सरकार की राज्य मंत्री ने संज्ञान लेते हुए सम्बंधित जनों के विरुद्ध नाराजगी भी जताई और इसकी वजह से पालिका प्रशासन ने इन नालों की दोबारा सफाई कराने का कार्य शुरू करा दिया है।अब सवाल उठता है कि पालिका प्रशासन द्वारा एक ही काम के लिए कई कई बार धन आहरित कराने के इस भ्र्ष्टाचार के प्रति सरकार क्या कार्यवाही करती है,ये बात अपने आप मे एक सवाल बन कर पैदा होने लगा है।