तीन मंजिला इमारत में लगी आग करोड़ों का सामान हुआ राख,,,,,,,,,
बहराइच :(अब्दुल अजीज)NOI:-शहर के छावनी इलाके में स्थित एक तीन मंजिला इमारत में लगी भीषण आग,करोड़ों का सामान हुआ राख,प्रशासनिक कार्यवाही से लोग हो रहे नाराज,फायर सर्विस के फेल होने पर,NDRF की टीम ने संभाला मोर्चा,फिर भी नही बुझ रही है आग।शहर के थाना दरगाह इलाके के छावनी में एक तीन मंजिला इमारत जिसमें जिले की सबसे बड़ी दवा एजेन्सी भी संचालित हो रही है और उसी बिल्डिंग में दवा व्यापारी का आवास भी है,भवन में देर रात को किसी अज्ञात कारणों से आग लग
गयी,आग इतनी भयानक थी कि देखते ही देखते वह भवन के सभी भागों में फैल गयी जिसकी सूचना अग्नि शमन विभाग सहित अन्य प्रशासनिक लोगों को भी सूचना दी गयी लेकिन अग्निशमन दस्ते और प्रशासनिक अमले के देर से पहुंचने से लोगों का गुस्सा फूट पड़ा और उन लोगों से लोगों की तीखी नोक झोंक भी हुई।बिल्डिंग में घरेलू सामानों के अलावा करोड़ों रुपये की कीमत की दवायें भी रखी थी और कई गैस सिलेंडर भी रखे हुये थे जिनके फटने से क्षेत्र में दहशत सी फैल गयी और पास पड़ोस के लोग अपने अपने मकान छोड़ कर भाग खड़े हुए जबकि सिलेण्डर फटने से आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और आग पर काबू न कर पाने व पानी खत्म होने की बात कह कर दमकल कर्मी भी भाग खड़े हुये जिसकी वजह से लोगों का गुस्सा और गरमा गया
जिन्हें सी ओ सिटी और एस डी एम ने समझा बुझा का शान्त कराया।आग पर काबू न हो पाने की दशा में जिले में मौजूद एन डी आर एफ की टीम को भी मौके पर बुला लिया गया है और भी लोगों की मदद से आग बुझाने में जुटी हुई है लेकिन फिर भी खबर लिखे जाने तक आग बुझाने का काम जारी था।इस अग्नि कांड में जहां करोड़ों की दवायें जल कर राख हो गयी है वही अन्य नुकसान भी उठाना पड़ा है।