28 C
Lucknow
Saturday, October 5, 2024

शहर के सभी छोर पर होंगे सीएनजी पंप



बरेली। शहर के सभी छोर पर अब सीएनजी पम्प की सुविधा लोगों को मिलेगी इसके साथ ही अगले वर्ष में 10 नए सीएनजी पम्प और शुरू किए जाएंगे। कमिश्नर डॉ पीवी जगनमोहन ने आरटीओ, सीएनजी एवं आईओसी के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर शहर में सीएनजी पम्प स्थापित करने के निर्देश दिये।
अभी दो पम्प हैं शहर में

वर्तमान में दो सीएनजी पम्प सेटेलाइट व किला पर स्थापित है। कमिश्नर ने इसी सत्र में शहर के चारों साइडों में सीएनजी के पम्प स्थापित करने के निर्देश दिये। रामपुर रोड साइड सिद्ध बाबा, फरीदपुर रोड पर अम्बे फिलिंग तथा बदायूं रोड साइड पर गुरु नानक पम्प पर सीएनजी पंप इसी सत्र के फरवरी व मार्च में शुरु हो जाएंगे। अफसरों से कमिश्नर ने कहा शीघ्र तैयार कर लें जिससे कि मुख्यमंत्री जी से ऑनलाइन उद्घाटन का प्रयास किया जायेगा।

10 नए पम्प खुलेंगे

बरेली स्मार्ट सिटी की दिशा में शुद्ध पर्यावरण हेतु सीएनजी का उपयोग अच्छा कदम होगा। वर्तमान में शहर में लगभग साढ़े 10 हजार वाहन सीएनजी के हैं। सीएनजी पम्प बढ़ने से अन्य डीजल वाहनों को सीएनजी में कनर्वट कराने की कार्यवाही होगी। कमिश्नर ने आईओसी एवं बीपीसीएल के प्रतिनिधियों से कहा कि अपने पम्पों पर 10-10 प्रपोजल सीएनजी की स्थापना के शीघ्र सीएनजी को उपलब्ध कराए और सीएनजी इनकी फिजीविलिटी का निरीक्षण कर लें तथा उन पर कार्यवाही शुरु की जाये ताकि अगले वर्ष 10 और नये सीएनजी पम्प खडे हो जाये।
एनओसी में न करें दिक्कत

कमिश्नर ने किला के सीएनजी पम्प की भी क्षमता बढ़ाने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि सीएनजी शहर के पर्यावरण संतुलन के लिये काफी उपयोगी सिद्ध होगी। उन्होने सीएनजी कम्पनी के प्रतिनिधियों एवं अन्य एनओसी देने वालें विभाग को कहा कि सीएनजी पम्प स्थापना के कार्यो को प्राथमिकता पर करें और अनावश्यक अडंगा न लगाये।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें