शहर में चला प्रशासन का अतिक्रमण का चाबुक,,,,,,
बहराइच :(अब्दुल अजीज)NOI:- नगर की यातायात व्यवस्था को सुधारने और बढ़ते अवैध अतिक्रमण को साफ कराने के लिये जिला प्रशासन द्वारा सड़कों पर उतर का सफाई अभियान चलाया गया,जिसके अंतर्गत नगर मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में नगर पालिका प्रशासन ने भारी पुलिस फोर्स के साथ नगर के चौक बाजार में अभियान चला कर अवैध रूप से सार्वजनिक जमीनों पर किये गये अतिक्रमण को समाप्त कराया और बहुतों का सामान भी जब्त किया जबकि पालिका प्रशासन के संरक्षण पर एक लम्बे अरसे से लोग मुख्य बाजार की फुटपाथ और सड़कों पर अवैध रूप से अतिक्रमण कर लोगों को जाम की समस्या से जूझने पर मजबूर करते रहते है लेकिन जब जिला प्रशासन इस पर संज्ञान लेते है तो यही पालिका प्रशासन दिखावे के तौर पर अभियान चला कर एक आद लोगों का सामान भर कर अपनी कर्तव्यों की इतिश्री कर लेते हैं और इसका कोई स्थायी समाधान नही करते,आज भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला जिसके तहत क्षेत्र अतिव्यवस्तम इलाकों में लोगों ने थोड़ी देर के लिए अपना सामान बटोर लिया और गैंग के आगे बढ़ने के बाद पुनः अतिक्रमण कर मार्ग में व्यवधान पैदा कर रहे है,सूत्रों से यह भी पता चला है कि शहर में हो रहे अतिक्रमण में पालिका प्रशासन का अपरोक्ष रूप से संरक्षण प्राप्त रहता है जिसकी वजह से यहां स्थाई रूप से अतिक्रमण नही खत्म हो पा रहा है और जनता रोड़ों पर पैदल चलने में भी प्रेशसनी महसूस कर रही है।