सीतापुर-अनूप पाण्डेय,आशीष गौड़/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर में अवंतीपुरा पुलवामा में हुए आतंकी हमले में 42 सैनिकों की शहादत के लिए इंडेन आयल वितरक सीतापुर की तरफ से 2 मिनट का मौन रखकर सभी शहीद सैनिकों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की सीतापुर सेल्स ऑफिसर अश्वनी कुमार ने SCM होटल बिजवार में शहीदों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए शहीदों की शहादत को सलाम किया जिसमें सीतापुर के सभी इंडियन आयल कारपोरेशन के वितरक डिस्ट्रीब्यूटर मौजूद रहे सभी ने शहीदों की शहादत को सलाम करते हुए 2 मिनट का मौन रखकर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की और शहीदों के परिवारी जनों को इस भारी दुख सहन करने के लिए ईश्वर से प्रार्थना की और सभी ने ईट का जवाब पत्थर से देने को कहा सेल्स ऑफिसर सीतापुर अश्वनी कुमार के साथ साथ लहरपुर गैस सर्विस लहरपुर मनोज मेहरोत्रा भदफर से इंद्रजीत मुगल पुर से तीरथ सलाह गैस सर्विस से मोनिस और लगभग सीतापुर के सभी वितरक गण भावभीनी श्रद्धांजलि में शहीदों के शहादत में साथ खड़े रहने की बात कही