झारखंडस्थापना दिवस के अवसर पर बुधवार को झरिया कोयलांचल के लाल जेलगोरा पोस्टऑफिस के निकट रहने वाले शहीद शशिकांत पांडेय के मां ललिता देवी और पिता राजेश्वर पांडेय को सम्मानित किया गया। झारखंड विधानसभा अध्यक्ष दिनेश उरांव एवं मुख्यमंत्री रघुवर दास ने संयुक्त रूप से सम्मानित किया। मुख्यमंत्री ने साल ओढ़ाकर एवं 21 हजार रुपये का चेक देकर सम्मानित किया वही दिनेश उरांव ने प्रशस्ति पत्र देकर दिया। इस बात की जानकारी जैसे ही झरिया कोयलांचल के लोगों और पड़ोसियों को लगी, उन्होंने वीर शहीद शशिकांत पांडेय अमर रहे के नारे लगाए। कई लोगों की आंखें छलक आई। समारोह के दौरान मुख्यमंत्री ने शहीद के माता- पिता को आश्वासन दिया कि सरकार उन्हें हर तरह की मदद करेगी। मुख्यमंत्री ने धनबाद के उपायुक्त को आदेश दिया कि शहीद के परिजनों को जल्द से जल्द जमीन मुहैया कराया जाय। शहीद की छोटी बहन सिंधू कुमारी को जल्द से जल्द नौकरी में बहाल किया जाय। ज्ञात हो कि गत 17 दिसंबर 2016 को जेलगोरा के रहने वाले सेना के जवान शशिकांत पांडेय जम्मू कश्मीर में शहीद हो गए थे।
शहीद शशिकांत पांडेय के मां और पिता।