जितेन्द्र सिंह (विकास) न्यूज वन इंडिया रिपोर्टर नानपारा
रुपईडीहा,बहराइच।
13 दिन पूर्व पुलवामा में शहीद हुए वीर जवानों की स्मृति में एवं उनकी आत्मा की शान्ति हेतु कस्बे में शान्ति भोज का आयोजन किया गया। इससे पहले आगंतुको द्वारा वीर शहीदों को पुष्प अर्पित करते हुए व दीप जलाकर अश्रुपूर्ण नमन करते हुए श्रद्धांजलि दी गई।
इस अवसर पर शान्ति कमेटी के अध्यक्ष कमल मदेशिया ने हमारे वीर शहीद सैनिको को सच्ची श्रंद्धांजलि सरकार ने दे दी है। बहादुर लड़ाकों ने पाकिस्तान में घुसकर 350 मारकर । आगे भी कायर पाकितान के लिए यही उत्तर होगा। पुलवामा में 14 फरवरी को किया गया।
विस्फोट कायराना है। अब सरकार को इस खोखले व भूखे पाकितान को पूर्णरूप से मदद बन्द कर देनी चाहिए। हमारे बहादुर सैनिकों ने पाकिस्तान में स्थित आतंकी ठिकाने बालाकोट को ध्वस्त कर तीन सौ आतंकियों को मौत की नींद सुलाकर जांबाजी का नमूना मात्र दिया है।
अब वो दिन दूर नही, सिर्फ पंद्रह मिनट में इस्लामाबाद ,कराची, लाहौर को कचरे का ढेर बनने में ।
अब भारत पाकिस्तान का काल बनकर खड़ा है बस रूह निकालना बाकी है।
रुपईडीहा पत्रकार संघ के अध्यक्ष आचार्य दयाशंकर शुक्ल ने कहा कि एल ओ सी पर हमेशा हमेशा से सीज फायर का उल्लंघन करता आया है। इसबार इस बेहूदे दुश्मन ने हद करदी है। अब इसे मिटाना अति आवश्यक है। शान्ति भोज में कस्बे के बुद्धजीवी, शिक्षक, पत्रकार, व्यापारी, गणमान्य आदि लोग शामिल हुए। कार्यक्रम के अंत मे 2 मिनट का मौन रखकर तत्पश्चात राष्ट्रगान के साथ समापन किया गया।
इस अवसर पर एस एस बी इंस्पेक्टर अरुणकुमार, प्रभारी निरीक्षक मधुपनाथ, सरस्वती शिशु मन्दिर के अध्यापक गण,डॉ सनतकुमार शर्मा, रमेश अमलानी रतन अग्रवाल, रईस अहमद, इरशाद हुसैन, रामजी सिंह,कन्हैया वर्मा, शकील अहमद,गज्जू सोनी आदि शामिल रहे।