सीतापुर- अनूप पाण्डेय
सीतापुर के रामकोट में जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में गुरुवार को सीआरपीएफ के काफिले पर हुए आतंकवादी हमले के बाद पूरे देश में गम और गुस्से का माहौल है। पूरे देश से इस हमले के खिलाफ आवाज उठ रही है। देश की जनता ने सड़कों पर प्रदर्शन करके पाकिस्तान और आतंकवादियों से बदला लेने की मांग कर रही है। सीतापुर जनपद के रामकोट कस्बे में शनिवार को हिन्दू-मुस्लिम सुमदाय के लोगों ने पुलवामा हमले के खिलाफ सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन किया। कस्बे में हिन्दू-मुस्लिमों ने हमले का जमकर विरोध किया। प्रदर्शन करने वाले लोगों ने अपने हाथों में तिरंगा थामा हुआ था। इस दौरान उन्होंने पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए। प्रदर्शन करने वाले लोगों ने कहा कि शहीदों का बलिदान जाया नहीं जाना चाहिए। उन्होंने भारतीय सेना और सरकार से आतंकवादियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की।
रामकोट कस्बे के मुख्य चौराहे पर जम्मू कश्मीर के पुलवामा में जवानों पर हुए आतंकवादी हमले के विरोध में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री और आतंकवाद का पुतला फूंककर विरोध जताया गया। युवाओं ने श्री रामेश्वरम धाम प्राचीन मंदिर गंगासागर तीर्थ परिसर पर पुलवामा में जवानों पर आतंकवादियों के द्वारा किए गए हमले में शहीद हुए जवानों को युवाओं और नागरिकों ने कैंडल जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके बाद उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ जमकर नारे बाजी की। नंदकिशोर मिश्रा ने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मांग करते हैं कि अब समय आ गया है कि पाकिस्तान में पनप रहे आतंकवाद को जड़ से खत्म किया जाए और पाकिस्तान की शरण में रह रहे आतंकवादियों को मुंहतोड़ जवाब दिया जाए।
वही भव्वापुर स्थित प्रिया डे पब्लिक इंटर कॉलेज के छात्र-छात्राओं द्वारा कैंडल मार्च आयोजित की गई। विद्यालय से चलकर रामकोट थाना होते हुए चौराहे से प्राचीन गंगासागर तीर्थ रामेश्वरम धाम में कैंडल जलाकर सभी शहीदों को श्रद्धांजलि दी सीतापुर के पिसावां थाने पर थानाध्यक्ष दिनेश सिंह ने समस्त स्टाप के साथ तथा बी आर सी पर शिक्षक संघ के अध्यक्ष प्रमोद सिंह ने शिक्षकों के साथ एकत्र होकर शहीद हुये सैनिको के लिये दीप प्रज्वलित कर पुलवामा मे शहीद सैनिकों के चित्रों पर फूल माला चढाकर दो मिनट का मौन रख कर श्रद्धंजलि दी