28 C
Lucknow
Thursday, April 24, 2025

शाइन सिटी अफोर्डबल हाउसिंग स्कीम के तहत लायेगी लखनऊ में परियोजना

लखनऊ 30 अप्रैल 2019 शाइन सिटी जो रियल एस्टेट क्षेत्र की अग्रणी कम्पनियों में से एक है, ने शीघ्र ही अफोर्डबल हाउसिंग स्कीम के तहत परियोजना को लाने जा रही है। जोकि लखनऊ में शीघ्र ही आने वाली है। ये जानकारी शाइन समूह के चेयरमैन श्री राशिद नसीम ने दी।

शाइन समूह के चेयरमैन श्री राशिद नसीम ने जानकारी देते हुये कहा कि हमारी कम्पनी लखनऊ के रायबरेली रोड पर शीघ्र ही अफोर्डबल हाउसिंग स्कीम के तहत एक योजना को लांच करने जा रही है जिसका लेआउट भी पास कराया जा चुका है व शीघ्र ही रेरा में पंजीकरण करा कर लांच किया जायेगा। हाल ही में कम्पनी के द्धारा 7 परियोजनाओं का ले आउट पास करा कर रेरा में रजिस्ट्रेशन के लिए डाल दिया गया हैं जिसका प्रोविज़नल रजिस्ट्रेशन नंबर भी मिल गया है । इसके साथ ही हमारी लखनऊ की दो अन्य परियोजनाएं पहले से ही रेरा में रजिस्टर्ड हैं। इसके अतिरिक्त बनारस व कानपुर में एक-एक व लखनऊ में दो अन्य परियोजनाओं का लेआउट प्राधिकरण को जमा किया जा चुका है। हमारी अन्य परियोजनायें जोकि ग्रामीण क्षेत्र में आती हैं व जिला पंचायत के अन्तर्गत हैं उसका लेआउट जिला पंचायत से पास होना है।

उन्होंने आगे कहा कि शाइन समूह में ग्राहक हित सर्वोपरि है और हम सदैव अपने ग्राहकों के हित के लिये कार्य करने के लिये कटिबद्ध हैं।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

1 टिप्पणी

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें