नई दिल्ली, एजेंसी । शाओमी ने पुराने फोन के अच्छे वर्किंग के लिए अपडेट जारी किए हैं। इनमें सॉफ्टवेयर MIUI9 का अपडेट कुछ समय पहले ही जारी किया था। अब कपंनी ने उन फोन की लिस्ट निकाली है जिनके कोई अपडेट नहीं दिए जाएंगे। अपडेट नहीं होने वाली लिस्ट में 6 फोन के नाम है। इनमें एमआई 2/2 एस, एमआई 4 आई, रेडमी नोट 4जी, रेडमी2, रेडमी 2 प्राइम और एमआई नोट शामिल है।
कंपनी ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि एमआईयूआई 9 का अपडेट दिसंबर से जनवरी के बीच जारी किया जाएगा। इसमें नोटिफिकेशन अलर्ट, स्पिलिट स्क्रीन, एनिमेटेड आइकन और स्मार्ट फोटो एडिटिंग जैसे कई फीचर्स होंगे।इसके बाद किसी तरह का क्लोज्ड और पब्लिक बीटा अपडेट नहीं मिलेगा। सभी डिवाइस को आखिरी बीटा वर्जऩ के तौर पर मीयूआई ग्लोबल बीटा रॉम 7.11 दिया गया है।
कंपनी ने इसी महीने रेडमी नोट4, एमआई मैक्स 2 और एमआई मिक्स 2 के लिए एमयूआई 9 ग्लोबल का अपडेट जारी किया था। खबरों के अनुसार कंपनी ने कहा कि सभी यूजऱ के लिए एक बेहतर सिस्टम अनुभव के लिए मीयूआई की परफॉर्मेंस में लगातार सुधार हो रहा है।
हालांकि, मीयूआई की बेहतर परफॉर्मेंस सुनिश्चित करने के लिए हमें एक लंबे विचार-विमर्श के बाद इन छह डिवाइस