नई दिल्ली, एजेंसी । शाओमी का बेहद ही सस्ता स्मार्टफोन रेडमी 4 और रेडमी 4ए सोमवार से अमेजॉन और शाओमी की वेबसाइट mi.com पर मिल सकता है। अमेजॉन ने इसकी जानकारी #TimeToGetSmarter के साथ ट्वीट करके दे दी है।
रेडमी 4 की स्पेसिफिकेशन और कीमत
ये दोनों फोन अपनी कीमत और स्पेसिफिकेशन के हिसाब से दमदार हैं और यदि आप कम दाम में बढ़िया फोन खरीदना चाहते हैं तो ये दोनों फोन अच्छे विकल्प हो सकते हैं। रेडमी 4 के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें 5 इंच की 720×1280 पिक्सल वाली एचडी डिस्प्ले, ऑक्टा-कोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 430 प्रोसेसर, 2 जीबी रैम, 16 जीबी स्टोरेज, 13 मेगापिक्सल रियर कैमरा, 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा और 4100 एमएएच की बैटरी है। इसकी कीमत 6,900 रुपये तक हो सकती है।
रेडमी 4ए की स्पेसिफिकेशन और कीमत
वहीं रेडमी 4ए की बात करें तो इसमें 5 इंच की 720×1280 पिक्सल वाली डिस्प्ले, 1.4 गीगाहर्ट्ज क्वॉडकोर स्नैपड्रैगन 425 प्रोसेसर, 2 जीबी रैम, 16 जीबी स्टोरेज, 13 मेगापिक्सल रियर कैमरा, 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा और 3120 एमएएच की बैटरी है। इसकी कीमत 4,900 हो सकती है। भारत में 20 मार्च को होने वाले इवेंट में इन दोनों फोन को लॉन्च किया जा सकता है।