सीतापुर-अनूप पाण्डेय, राकेश पाण्डेय/NOI-उत्तरपर्देश जनपद सीतापुर थाना हरगांव के अंतर्गत चोरों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि वह छोटी मोटी चोरी को छोड़कर भरे बाजार से ट्रक चोरी करने से भी बाज नहीं आ रहे।
मिली जानकारी के अनुसार अभी बीते 14/ 15 फरवरी 2019 की रात को शातिर चोर अति व्यस्ततम मिल गेट के सामने से प्रमोद माहेश्वरी का एक ट्रक 10 टायरा ट्रक नम्बर U.P.13T 1947 को चुरा ले गये ।
इस सम्बन्ध में भुक्त भोगी प्रमोद महेश्वरी ने थाना हरगांव में सूचना देकर कार्यवाही की मांग की है।
अब देखना यह है कि क्या पुलिस इस चोरी को खोलने का कोई सार्थक प्रयास करेगी या हवा में ही कार्यवाही पुलिस द्वारा की जाएगी।
वैसे भी आज तक ग्राम भदेंवा जैतापुर निवासी हरगांव पत्रकार संघ के कोषाध्यक्ष व प्रमुख व्यापारी जहीरुद्दीन अंसारी के यहां हुई चोरी जैसी अन्य किसी ठोस चोरी का पर्दाफाश हरगांव पुलिस के द्वारा नहीं उजागर किया गया है।
अब क्षेत्रीय जन इस चोरी के उजागर होने हेतु पुलिस की ओर आशा भरी निगाहों से देख रहे हैं।