28 C
Lucknow
Sunday, December 8, 2024

शादी और तलाक ये तो आम बात है पर शादी और षडयंत्र ये एक नया मामला है…

शादी और तलाक ये तो आम बात है पर शादी और षडयंत्र ये एक नया मामला है जो आया है उत्तर प्रदेश के बरेली जिले से…

लखनऊ के जीपीओ पर बैठी ये महिलाएं एक ऐसे षड्यंत्र का शिकार हैं जहां नीचे से ऊपर तक बैठे सभी लोगों ने इनके साथ ऐसा षड्यंत्र रचा है कि इनका जीना तक मोहाल हो गया है क्या पुलिस क्या अदालत इनको तो कहीं से कोई न्याय की उम्मीद तक नही दिखी तभी बरेली छोड़ ये लखनऊ आ गई ताकि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से अपना दर्द बयां कर सके और उनको सज़ा दिला सके जिन्होंने इनके साथ शादी की फिर तलाक़ लिया वो भी इसलिए के इनकी सम्पत्ति हड़पी जा सके।

पीड़ित की माने तो यहां उनके साथ हुई घपले बाज़ी में बरेली के बैंक ऑफ़ बड़ोदा के बड़े अधिकारी और कई माननीय लोग इस कुकृत्य में शामिल हैं आगे आप खुद ही सुन लीजिए पीड़िता की आप बीती और उसके आरोप…

यकीनन पीड़िता की बात सुनकर तो यही लगता है कि उसके साथ एक ऐसा खेल खेला गया है जिसमे उसको धोखा और दूसरे को फायदा हुआ लाज़मी था पर अब देखना ये होगा कि योगी सरकार इस महिला को न्याय दिलाने में क्या अहम भूमिका निभाती है या सरकार भी ऊंची पहुंच के आगे नतमस्तक होती नजर आती है फिलहाल बरेली का ये पीड़ित परिवार लखनऊ में है जिसे उम्मीद है कि योगी राज में उनके साथ अन्याय नही हो सकता।।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें