शरद मिश्रा”शरद”
लखीमपुर खीरी:NOI- जनपद के मैलानी थाना क्षेत्र के गांव पहाड़ नगर की रहने वाली एक लड़की ने अपने प्रेमी के ऊपर शादी का झांसा देकर छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया है। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा।
मितौली पुलिस को दी गई तहरीर के अनुसार मैलानी थाना क्षेत्र के गांव पहाडनगर गांव की रहने वाली अनीता राठौर पुत्री छोटे लाल ने बताया है कि वह स्नातक की पढाई पूरी कर चुकी है।इस समय गोला में किराए के मकान में रह कर कम्पटीशन की तैयारी कर रही है। पीड़िता का कथन है कि बीते दिसम्बर 2017 में उसके पिता छोटेलाल मितौली थाना क्षेत्र के नीबा शिवपुरी गांव के रहने वाले राम प्रकाश के लड़के संदीप के साथ उसका रिश्ता करने गए थे। बताते है कि राम प्रकाश की अनुपस्थिति में संदीप ने ही लडकी के पिता से बात की। आरोप है कि इसी बीच संदीप ने पीड़िता के पिता को झांसा देकर अनीता का मोबाइल नम्बर ले लिया था। बताते है कि इसके बात संदीप, गोला में पीड़िता के कमरे पर पहुंच गया। उसे शादी के झांसे में लेकर उसके साथ कई महीनों से छेड़छाड़ करता रहा। और संदीप ने इसी बीच हरदोई जिले से अपनी चुपके से शादी कर ली। जब 20 जून को होने वाली शादी की दावत का प्रेमिका को पता चला तो वह वह अपनी 2 बहन व बहनोई के साथ लड़के के घर आ धमकी,तथा प्रेमी के घर जमकर हंगामा काटा। अनीता शादी की जिद पर अड़ी रही। शादी न करने पर उसने मौके पर ही फांसी लगाने की चेतावनी भी दे डाली।सूचना पर पहुची पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मामले को शांत कराया।
बताते है कि शादी की जिद पर अड़ी अनीता पूरी रात आरोपी के घर पर ही बैठी रही। सुबह होते ही मामले ने फिर से तूल पकड़ लिया। पीडिता शादी न करने पर बार बार आत्म हत्या करने की धमकी दे रही थी। प्रभारी एसओ जीवन सिंह ने बताया हालांकि घटना गोला थाना क्षेत्र की है।फिर भी पीड़िता की तहरीर पर मामला दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।कुल प्रेमी प्रेमिका और शादी का यह प्रकरण क्षेत्र में चर्चा का विषय बना रहा।