आजमगढ़. अतरौलया क्षेत्र की एक युवती ने गांव के ही एक युवक पर शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने व दबाव बनाकर गर्भपात कराने का आरोप लगाया है। पीड़िता ने मुकामी थाने में युवक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।
पीड़ित युवती का आरोप है कि गांव के अर्जुन पुत्र रामजीत मौर्य ने शादी करने का झांसा देकर उसे प्रेम जाल में फंसा लिया। इसके बाद उसके साथ यौनशोषण किया। जब पीड़िता का गर्भ ठहर गया तो धोखेबाज प्रेमी ने दबाव बनाते हुए उसका गर्भपात करा दिया।
इसके बाद उसने शादी करने से इंकार कर दिया। मुकामी थाने की पुलिस शुक्रवार को आरोपित किए गए युवक के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कर घटना की जांच में जुट गई है।