28 C
Lucknow
Sunday, December 8, 2024

शादी की खुशियां गमों में हुई तब्दील,शादी ग्राउंड से घर लौट रहे बालक की बाइक भारी वाहन से टकराई,एक बच्चे की हुई मौत दो बालक जूझ रहे हैं जिंदगी और मौत की जंग………

शादी की खुशियां गमों में हुई तब्दील,शादी ग्राउंड से घर लौट रहे बालक की बाइक भारी वाहन से टकराई,एक बच्चे की हुई मौत दो बालक जूझ रहे हैं जिंदगी और मौत की जंग………

बहराइच :(अब्दुल अजीज)NOI:- जी हाँ किसी ने सच ही कहा है कि होनी को कोई नही टाल सकता और वह हर हाल में पूरा होकर ही रहता है।कुछ ऐसा ही ताज़ा मामला बीती रात शहर के नाज़िर पुरा मोहल्ले में देखने को मिला जहां जिले के वरिष्ठ कर्मचारी नेता फ़िरोज़ ईशा सिद्दीकी की बहन की शादी का कार्यक्रम था,शादी का कार्यक्रम बीती रात को स्थानीय नगर पालिका ग्राउण्ड में पूरी साज सज्जा और खुशियों के साथ सम्पादित हो रहा था।बारात अपने निर्धारित प्रोग्राम कस तहत शादी पंडाल पहुंची और निकाह की रस्म पूरी होने के बाद खाना पीना कर बहन की बिदाई कर दी गयी।इसी बीच रात को लगभग 1 बजे कर्मचारी नेता फ़िरोज़ ईशा का बड़ा बेटा अपनी बुआ के दो छोटे बच्चों क्रमशः10 वर्षीय और 7 वर्षीय भाइयों को बाइक से लेकर अपने नाज़िर पुरा स्थित घर को रवाना हुआ था जिसकी बाइक विक्रम होटल के नज़दीक एक ट्रक और बस की चपेट में आकर दुर्घटना ग्रस्त हो गयी जिसमें फ़िरोज़ ईशा के पुत्र का एक हाथ कट कर शरीर से अलग हो गया वहीं उनके दो मासूम भांजे बुरी तरह जख्मी हो गये जिन्हें आनन फानन में इलाज के लिये जिला अस्पताल पहुंचाया गया।अस्पताल में डॉक्टरों ने घायलों की हालत नाजुक देख उनका प्राथमिक उपचार कर ट्रामा सेन्टर लखनऊ के लिये रिफर कर दिया,जहां लखनऊ में 7 वर्षीय घायल एक बच्चे की इलाज के दौरान मौत हो गयी जबकि घायल दोनों इन बच्चों का अभी भी लखनऊ में उपचार किया जा रहा है जिनकी हालत अभी नाजुक बताई जा रही है।इनमें से एक बच्चे की आंखों के जख्मी होने की खबर है।इस दुर्घटना की खबर मिलते ही शादी की खुशियां अचानक गम में तब्दील हो गयीं और परिवारीजनों के साथ साथ नाते व रिश्तेदारों के अलावा पास पड़ोस में कोहराम मच गया और सभी लोग एक दूसरे को सूचित कर घटना स्थल व अस्पताल की ओर भागने लगे।इस दुर्घटना की सूचना पाकर जहां फौरन कोतवाली नगर की पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गई और घायलों को अस्पताल भिजवाने के बाद वाहनों की तलाश में जुट गई तथा मौके से फरार हुए ट्रक को पुलिस ने छावनी चौराहे के पास पकड़ लिया जबकि दुर्घटना ग्रस्त बस वहीं से पुलिस की पकड़ में आ गयी थी।इस दुखद घटना का समाचार वायरल होते ही कर्मचारी नेता के मिलने जुलने वालों,नातेदार व शुभ चिंतकों का उनके घर जमावड़ा शुरू हो गया और कुल मिला पूरे शहर में शोक की लहर दौड़ गयी है और किसी को पीड़ित परिवार के साथ हमदर्दी दिखाई दे रही है।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें