सीतापुर-अनूप पांडेय,रियासत अली सिद्दीकी/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर में पड़ोसी जिले शाहजहांपुर के ग्राम अजीजगंज निवासी स्वर्गीय पवन सिंह का पुत्र रौनक सिंह 5 वर्ष अपने मामा किशनपाल के विवाह में शामिल होने के लिए रामकोट थाना क्षेत्र के मोहल्ला सत्यम नगर (नईबस्ती खूबपुर) आया था। सोमवार को बालक खेलते हुए सत्यम नगर के करीब से गुजरे नेशनल हाईवे पर पहुंच गया। बालक नेशनल हाईवे पार कर रहा था, इसी बीच गन्ना लेकर जा रहे ओवरलोड ट्रक यूपी 34 ए टी 1673 ने बालक को रौंद दिया।
नतीजा बालक की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद चालक वाहन को मौके पर छोड़कर फरार हो गया। इधर परिजन भड़क गए और हाईवे पर जाम लगा दिया। जाम की जानकारी होते ही सीओ पीयूष कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। साथ ही साथ कई थानों की पुलिस फोर्स को घटनास्थल पर बुलवाया गया साथ ही साथ फायर सर्विस की गाड़ियों को भी किसी भी अनहोनी से निपटने होने की दशा में निपटा जा सके। थाना रामकोट, थाना इमलिया सुल्तानपुर, थाना शहर कोतवाली, शहर कोतवाली की कोहना चौकी, हरदोई चुंगी चौकी के चौकी इंचार्ज को भी मय फोर्स बुलवाया गया एवं साथ ही साथ एसडीएम सदर अमित भट्ट भी मौके पर पहुंचे। प्रदर्शन कर रहे लोगों को भरोसा दिलवाया। यहां पर उन्होंने कड़ी कार्रवाई का भरोसा देते हुए, साथ ही साथ ट्रक को कब्जे में लिया। एक्सीडेंट के बाद बाईपास पर लगभग डेढ़ घंटे तक जाम लगी रही जिसको ट्राफिक पुलिस एवं सिविल पुलिस के आरक्षी के द्वारा सुचारू रूप से पार करवाकर जाम खुलवाई गई एसडीएम सदर अमित भट्ट ने बताया ट्रक मालिक के ऊपर गैरइरादतन हत्या का मुकदमा 304 की धारा के अंतर्गत चलाया जाएगा। एसडीएम ने यह भी कहा ओवरलोडिंग की भी धारा के तहत कार्रवाई एआरटीओ के द्वारा की जाएगी। साथ ही साथ बच्चे के परिजनों को थर्ड पार्टी रोड एक्सीडेंट का मुआवजा भी दिलवाया जाएगा। कार्रवाई का भरोसा मिलने के बाद परिजन शव का पोस्टमार्टम कराने को राजी हुए और हाईवे का जाम खोला। मामा की शादी में आए 5 वर्षीय बालक की दुर्घटना में मौत के बाद परिवारी जनों का रो-रो कर बुरा हाल है। नवीन चौकी प्रभारी उमेश चौरसिया ने बताया शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया व ट्रक को भी कब्जे में लेकर ड्राइवर की तलाश की जा रही है। जांच पड़ताल कर विधिक कार्रवाई की जाएगी।