28 C
Lucknow
Monday, January 13, 2025

शादी के एक माह बाद पति ने बेचा, दो माह तक गैंगरेप करते रहे 8 दरिंदे


दिल्ली से सटे यूपी के नोएडा में पति-पत्नी के रिश्ते को शर्मसार करने वाली एक घटना सामने आई है. जहां एक कलयुगी पति ने शादी के महज एक महीने बाद ही अपनी पत्नी को बेच दिया. इसके बाद 8 दरिंदों ने मिलकर उस महिला के साथ गैंगरेप किया. पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.

नोएडा पुलिस के मुताबिक, पीड़िता की शादी तीन महीने पहले बिहार निवासी इश्तियाक के साथ हुई थी. शादी के तुरंत बाद वह अपनी पत्नी के साथ नोएडा के खोड़ा इलाके में आकर रहने लगा. पीड़िता का आरोप है कि दो महीने पहले उसके पति ने उसे बेहोश करके कोतवाली सेक्टर 39 क्षेत्र के भूड़ा गांव में रहने वाले एक शख्स को बेच दिया.

जब महिला को होश आया तो उसने खुद को एक बंद कमरे में पाया. उस शख्स ने महिला को नशीला पदार्थ सुंघाकर उसके साथ कई बार बलात्कार किया. फिर उस हैवान ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर दो महीने तक महिला से सामूहिक बलात्कार किया. आरोपी बलात्कार के बाद पीड़िता को कमरे में बंद कर दिया करते थे.

कुछ दिन पहले आरोपियों ने गलती से दरवाजा खुला छोड़ दिया. जिसके बाद पीड़िता किसी तरह वहां से भाग निकली. पीड़िता ने अपनी आप-बीती महिला आयोग को बताई. महिला आयोग ने इस घटना के बारे में पीड़िता के परिजनों को सूचना दी. पीड़िता और परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. सभी आरोपी अभी फरार हैं.

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें