28 C
Lucknow
Tuesday, December 10, 2024

शादी में जा रहे परिवार के साथ हादसा, 8 की मौत

नई दिल्ली, एजेंसी । शादी वाले परिवार की खुशियां पल भर में मातम में बदल गई। भात भरने के लिए आ रहे परिवार के साथ हादसा हो गया और 8 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। यह दर्दनाक हादसा हरियाणा के अंबाला में हुआ। नारायण सढौरा रोड पर हुआ हादसा टवेरा और ट्राले में आमने सामने की टक्कर से हुआ।

शवों को कब्जे में लिया और घायलों को अस्पताल पहुंचाया, जहां से उन्हें पीजीआई रेफर कर दिया गया है। घायलों में से भी एक और की मौत हो गई है। थाना प्रभारी ने बताया ​कि मरने वाले सभी करनाल जिले के गांव ब्रास के रहने वाले थे। ये सभी नारायणगढ़ के गांव मोरी में शादी समारोह में हिस्सा लेने जा रहे थे।

शादी आज ही थी और सभी भात भरने के लिए निकले थे। मरने वालों में चार लोग एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं। शवों को नारायणगढ़ सिविल अस्पताल में रखवा दिया गया है। परिजनों को भी खबर कर दी गई है। वहीं हादसे की खबर मिलते ही शादी वाले परिवार में मातम छा गया।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें