डीजे में फोटो खिंचवाने के विवाद में एक व्यक्ति की हुई हत्या,एक गिरफ्तार
बहराइच :(अब्दुल अजीज)NOI :- शादी समारोह में बज रहे डीजे पर फोटो खींचना 56 वर्षीय एक शख्स को इतना महंगा पड़ा की उसको इसकी कीमत अपनी जान देकर चुकानी पड़ी। मामला जनपद के नानपारा कोतवाली क्षेत्र के मथरा गांव का है,जहां दबंगों ने एक अधेड़ को बेरहमी से कार से कुचल कर मौत के घाट उतार दिया।घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुची पुलिस ने मामला दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वही इस हत्याकांड में शामिल पिता पुत्र में से पुलिस ने पिता को गिरफ्तार कर लिया है जबकि आरोपी बेटा अभी तक फरार है।
मालूम हो कि इंसान की ज़िन्दगी कितनी सस्ती है इसका अंदाज़ा इसी बात से लगाया जा सकता है कि महज़ मामूली सी कहासुनी में एक शख्स ने एक की जान ले ली।राजधानी लखनऊ के चारबाग़ इलाके के रहने वाले राजेश कुमार सिंह बहराइच के मिहिपुरवा में गुड गुड डेरी नाम के रेस्टोरेंट में मेनेजर थे बीती रात स्टाफ के ही शख्स के घर मथरा गाँव में बहुभोज के लिए गए थे जहाँ डीजे बज रहा था,बताया जा रहा है कि मृतक मेनेजर का डीजे पर फोटो खीचने के चलते धर्मराज विश्वकर्मा और उसके बेटे अंशु विश्वकर्मा के साथ कहासुनी हो गयी, लेकिन वहां मौजूद लोगों ने मामले को शांत करवा दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक दोनों पक्ष काफी नशे में थे,समारोह से फारिग होकर जैसे ही मृतक मेनेजर बाहर निकला और रोड पार की तो आरोपियों ने अपनी स्विफ्ट डिजायर कार से मृतक को ठोकर मारी और काफी दूर तक घसीटते हुये चले गए और फिर कार से रौंदते हुए दोनों पिता पुत्र फरार हो गए ।बताया जा रहा है कि कार आरोपी का बेटा अंशु चला रहा था।मौके पर मौजूद लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी,सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुची पुलिस ने मामला दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, वही पुलिस ने घटना में इस्तेमाल की गयी कार के साथ एक आरोपी को भी गिरफ्तार किए लिया है जबकि दूसरे आरोपी की तलाश के लिए प्रयास किये जा रहे है ।