28 C
Lucknow
Tuesday, January 21, 2025

शान्तिपूर्ण ढ़ंग से सम्पन्न हुआ मतदान।

नानपारा-बहराइच (सरफराज अहमद)ः विधानसभा क्षेत्र नानपारा 283 में शान्तिपूर्ण ढंग से चुनाव संपन्न हुए। कुल मतदाता 321660 में से 57 प्रतिषत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग करके मतदान को सफल बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया। नानपारा वि0स0 के 330 बूथों पर रिटर्निंग आफिसर षिव प्रसाद शुक्ला की देखरेख मे मतदान सकुषल संपन्न हो गए। जिसमें महिला पुरूष, युवा, वृद्ध व विकलांग सभी ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया। कहीं से किसी अप्रिय घटना का समाचार नहीं मिला।

राहत जनता इण्टर कालेज स्थित आदर्ष मतदेय स्थल बूथ सं0 151 पर मतदाताओं मे काफी उत्साह देखने को मिला, वहां पर एक नब्बे वर्षीय महिला शाकरून्निषां व्हील चेयर पर बैठकर मतदान करने आयीं। वहां नौ बूथेंा पर क्षेत्र में सबसे ज्यादा दस हजार मतदाता थे। इसी तरह बहादुरपुरवा प्र0 के बूथ सं0 111 पर विकलांग षिवकुमार वोट डालने आये। नेवादा नान्हूजोत, बलहा में सबसे कम 532 मतदाताओं में से 85 प्रतिषत मत पड़े। मतदान समाप्त होते ही क्षेत्र के नौ प्रत्याषियों की कुर्सी से किस्मत का कनेक्षन ई0वी0एम0 में बन्द हो गया और चैराहों पर चुनावी दंगल की जीत की संदेहास्पद चर्चा शुरू हो गयी।

 

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें