सीतापुर-अनूप पाण्डेय/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर। उत्तर प्रदेश में आए दिन जगह जगह पत्रकारों से पुलिस प्रशासन द्वारा जगह जगह अभद्रता और मारपीट की खबरें सामने आने के बाद आज सीतापुर के पत्रकारों ने एकजुट होकर आक्रोश व्यक्त किया।सीतापुर के पत्रकारों का कहना था कि आज आए दिन पत्रकारों के साथ अभद्रता के मामले सामने आ रहे हैं ।शामली हो या नोएडा जगह जगह पत्रकारों के साथ बदसलूकी जी गई और उन्हें बुरी तरह मारा गया जिसे लेकर पत्रकारों में बेहद आक्रोश है और पत्रकारों का कहना है कि यदि पत्रकारों के साथ ऐसी घटनाएं हुई तो सभी पत्रकार एकजुट होकर सड़कों पर उतरकर कैंडिल मार्च निकालेंगे और सीतापुर के धरना प्रदर्शन स्थल पर धरना देंगे।