28 C
Lucknow
Monday, March 24, 2025

शारदा घोटाला : रमेश गांधी 4 दिनों की सीबीआई हिरासत में

Sharda Sacm - Ramesh Gandhiकोलकाता,एजेंसी-9 सितम्बर। पश्चिम बंगाल में करोड़ों रुपये के शारदा चिटफंड घोटाला मामले में गिरफ्तार मीडिया दिग्गज रमेश गांधी को यहां की एक अदालत ने मंगलवार को चार दिनों के लिए केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की हिरासत में भेज दिया। गांधी को अतिरिक्त मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी (अलीपुर) सुमन गांधी की अदालत के समक्ष पेश किया गया, जहां से उन्हें 11 सितंबर तक सीबीआई की हिरासत में भेज दिया गया।
शारदा समूह से वित्तीय लाभ प्राप्त करने के आरोपों को लेकर सीबीआई ने रेनबो प्रॉडक्शंस के अध्यक्ष व प्रबंध निदेशक गांधी को सोमवार को गिरफ्तार किया था।
एजेंसी के मुताबिक, गांधी शारदा समूह के प्रमुख व घोटाले के मास्टरमाइंड सुदीप्त सेन के साथ बेहद नजदीकी रूप से जुड़े हैं और उनके अपने तथा कंपनी के बैंक अकाउंट में भारी मात्रा में धन का स्थानांतरण किया गया।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें