सीतापुर-अनूप पाण्डेय,अमरेंद्र पाण्डेय/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के
रेउसा शारदा नदी में डूबने से एक किशोर की मौत हो गई प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र तंबौर के ग्राम काशीपुर में एक युवक की शारदा नदी में डूबने से मौत हो गई परिजनों के अनुसार दोपहर को रोहित बाजपेयी 17पुत्र अनूप कुमार बाजपेयी, शारदा नदी की तरफ गया हुआ था अधिक गर्मी होने की वजह से वह नदी में स्नान करने लगा धीरे धीरे रोहित पानी की तेज बहाव में बहने लगा एवं नदी में डूब गया डूब गया घटना की खबर पाते ही परिजन नदी की तरफ भागे एवं पुलिस को सूचित किया काफी मशक्कत के बाद शव को नदी से बाहर निकाला जा सका।