जिले की नवागत जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव ने जनपद आगमन के बाद पहली बार पत्रकारों से मुखातिब हुई,अपनी इस शिष्टाचार प्रेस वार्ता में उन्होंने शासन की मंशा के अनुरूप कार्य करने की बात दोहराते हुए ज़ीरो डिग्री पोलटिक्स के दूर रह कर सामान्य जनता और कानून कायदे में रहते हिये काम करने की गोषणा की,पयरकारो के विभिन्न सवालों और समस्याओं को गम्भीरता से सुनते हुए कार्यवाही करने का वचन दिया…….