मुंबई.शाहरुख खान के प्रोडक्शन हाउस रेड चिलीज की बिल्डिंग में बनी कैंटीन को ढहा दिया गया है। बृहन्मुंबई म्यूनीसिपल कॉर्पारेशन (बीएमसी) ने यह कार्रवाई की है। उसका कहना है कि चौथी मंजिल पर बना यह स्ट्रक्चर गैर-कानूनी था। उधर, रेड चिली की ओर से इस कार्रवाई पर सवाल उठाए गए हैं। उसका कहना है कि वो इस मुद्दे पर बीएमसी की अथॉरिटी से बात करेगा। न्यूज एजेंसी के मुताबिक, बीएमसी के एक सीनियर सिविल ऑफिशियल ने कहा, “यह कार्रवाई चौथी मंजिल पर की गई है, जहां रेड चिलीज प्रोडक्शन हाउस के इम्प्लॉइज के लिए गैर-कानूनी तरीके से एक कैंटीन बनाई गई थी। इसके लिए बीएमसी से परमिशन नहीं ली गई थी। यह बिल्डिंग गोरेगांव वेस्ट में डीएलएक्स मैक्स बिल्डिंग में है।”