मुंबई में यॉट की पार्किंग को लेकर शाहरुख पर गुस्साने वाले एमएलसी जयंत पाटिल खुद को किंग खान का फैन बता रहे हैं. उन्होंने कहा, मुझे देर हो रही थी इसलिए मैं उन पर चिल्लाया. सुपर स्टार को पुलिस सुरक्षा मिलनी चाहिए लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि इस वजह से दूसरे लोगों को परेशानी हो.
यह घटना तीन नवंबर की है. जब शाहरुख अलीबाग से लौटे तो वहां उनसे मिलने के लिए काफी भीड़ लग गई. भीड़ इग्नोर करने के चक्कर में शाहरुख यॉट में बैठकर इंतजार करने लगे.
इतने में जयंत पाटिल भी वहीं पहुंचे उन्हें अलीबाग के लिए निकलना था. लेकिन उनकी यॉट को पार्किंग की जगह नहीं मिल रही थी. इस पर वह शाहरुख पर चिल्ला पड़े. जगह ना मिलने पर वह शाहरुख की यॉट पर से होते हुए अपनी यॉट पर पहुंचे. एमएलसी का किंग खान पर चिल्लाते हुए का वीडियो काफी वायरल हो रहा था.