28 C
Lucknow
Thursday, January 16, 2025

शाहिद अफरीदी ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिया


नई दिल्ली, एजेंसी। पाकिस्तानी ऑलराउंडर क्रिकेटर शाहिद अफरीदी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया है. अफरीदी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर से संन्यास लेने की घोषणा कर दी है. इसी घोषणा के साथ उनका 21 साल पुराना और कभी-कभी विवादों में रहने वाला करियर भी समाप्त हो गया है.
36 साल के शाहिद अफरीदी ने टेस्ट मैच और वन डे मैच को पहले ही अलविदा कह दिया था, हालांकि साल 2016 में भारत में हुए टी20 वर्ल्ड चैंपियनशिप में अफरीदी पाकिस्तान टी20 टीम के कप्तान थे. टूर्नामेंट के बाद अफरीदी ने कप्तानी छोड़ दी थी, लेकिन एक खिलाड़ी के रूप में खेल के छोटे प्रारूप में उन्होंने अपना कैरियर जारी रखा.
PCB जब तक कड़ा कदम नहीं उठाएगा, भ्रष्टाचार जारी रहेगा : अफरीदी
टेस्ट मैच में उनका उच्चतम स्कोर 156 रहा है. उन्होंने 48 विकेट लिए. वहीं अगर अफरीदी के एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच की बात करें तो अफरीदी ने अब तक कुल 398 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 8,064 रन मारे हैं. वनडे में अफरीदी का उच्चतम स्कोर 124 रनों का है. वहीं अपनी लेग स्पिन गेंदबाजी से अफरीदी ने कुल 395 विकेट लिए हैं.

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें