अमौसी एयरपोर्ट पर कार्यकर्ताओं अमित शाह के स्वागत में फूल फेंक रहे थे। इस दौरान स्वाति सिंह उन पर नाराज हो गई।
लखनऊ. फूल चेहरे पर खुशी देने के लिए होते हैं, लेकिन फूल देख कर अगर किसी का तेवर बदल जाए तो बेशक ये सोचने वाली बात है। दरअसल शनिवार सुबह मंत्री स्वाति सिंह फूलों की बौछार देखकर कुछ अलग अंदाज में नजर आईं। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जब सुबह एअरपोर्ट पहुंचे, तो उनके वेलकम के लिए मंत्री स्वाति सिंह भी पहुंची। स्वाति सिंह को देखकर कार्यकर्ताओं ने फूल बरसना शुरू कर दिया। उन्होंने कार्यकर्ताओं को मना किया, लेकिन जब कार्यकर्त्ता नहीं माने तो स्वाति सिंह का मूड कैसा बदला।